Bihar Beltron DEO vacancy 2021:

 बिहार सरकार के द्वारा  राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में के तरफ से डाटा एंट्री ऑपरेटर का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और Bihar Beltron DEO vacancy 2021 आवेदन भी शुरू कर दिया गया है इस पोस्ट में आपको सभी जानकारी बताएंगे कौन-कौन से लोग आवेदन कर सकते हैं Bihar Beltron DEO Vacancy 2021  लिए क्या योग्यता रखा गया है और कैसे आवेदन करेंगे  |

 Bihar Beltron DEO vacancy 2021:



Apply Mode:
Online
DEPARTMENT  Bihar State Electronics Development Corporation Limited
LOCATION BIHAR
EDUCATION 12 , BELTRON EXAM PASSED 
TOTAL POST  534 (3738)
LAST DATE  07-07-2021
OFFICIAL WEBSITE  Click Here


BIHAR BELTRON DEO 2021 VACANCY 


कुल 121 अंचल में अत्याधुनिक रिकॉर्ड रूम का शुभ आरंभ करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें पूरे राज्य भर में 534 मॉडल रूम रिकॉर्ड बनाया गया इसमें भूमि सुधार विभाग से संबंधित सभी डाक्यूमेंट्स रखे जाएंगे इन डाक्यूमेंट्स का ऑनलाइन संचालन करने के लिए करीब 3738 डाटा एंट्री ऑपरेटर की जरूरत पड़ेगी अभी सरकार ने 15 अगस्त से केवल 121 अंचल के रिकॉर्ड में अपना काम शुरू कर सभी दस्तावेज को ऑनलाइन करेगी 121 अंचल के लिए प्रति अंचल 4 कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली की जाने वाली है।
बिहार सरकार यह मौका बेरोजगारी मुद्दे को देखते हुए लाई है ताकि अभी इस लॉकडाउन के घड़ी में कुछ युवाओं को रोजगार मिल सके।

BIHAR BELTRON RECRUITMENT ELIGIBILITY CRITERIA


सभी अभी आरती जो बलिदान की प्रातः परीक्षा पास कर चुके हैं और अपनी केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ली है उनके लिए केवाईसी का सत्यापन बुलेट ट्रेन के द्वारा किया जा चुका है प्रतिनियुक्ति के लिए इंतजार कर रहे वह भी आवेदन कर सकते हैं

Age Limit 
Minimum18 Years
Meximum35 Years


SELECTION PROCESS

बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के से प्राप्त निर्देश के अनुसार भूमि सुधार विभाग में 534 डाटा एंट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की जानी है। ‌

• आवेदक अपने गृह जिला में प्रतिनियुक्त नहीं किए जाएंगे।
• प्रतिनियुक्त के पश्चात उनका स्थानांतरण किसी भी जिले में किसी भी अंचल कार्यालय में किया जा सकता है।
• बेल्ट्रॉन के थर्ड पार्टी सर्वर से उर्मिला इन्फो सलूशन के द्वारा प्रथम नियुक्ति के पश्चात राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके बाद उनकी परीक्षा ली जाएगी एवं परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को ही अंतिम प्रतिनियुक्ति दी जाएगी।

BELTRON SALARY 2021


• DATA ENTRY OPERATOR:-  19500/


Important Link
Send Emailbeltrondevelopment@gmail.com
NotificationClick Here
Official Website Click Here